Saturday, June 29, 2019

क्यों नेटवर्क मार्केटिंग दुनिया का भविष्य है ! जाने 20 कारण

अगर आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में नया है, तो आपका स्वागत है इस पोस्ट में, क्यों यहाँ में बताऊंगा की क्यों नेटवर्क मार्केटिंग 21 वी सदी का व्यापार होने वाला है | आज के समय में जहाँ जिन्दगी में इतनी भाग दौड़ है वहीँ पर नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस को अपनाना बहुत ही आसन है और इसमें आपक थोडा सा समय देना पड़ता है पैसा ज्यादा नहीं खर्च होता | किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको समझना पड़ेगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्या है | सचाई यह है कि और दुसरे किसी भी काम की तरह नेटवर्क मार्केटिंग भी समय और धेर्य मांगती है | बिना इसके आप इसमें सफलता हांसिल नहीं कर सकते, बहुत से लोग इसमें आते है और वो काम नहीं कर पाते फिर जहाँ है वही से इस बिज़नस को छोड़ कर चले जाते है और फिर दुनियों को बताते है कि ये व्यापार नहीं धोखा है | मेरी माने तो, अगर आप अपना नेटवर्क बिज़नस कर रहे है तो आप ऐसे लोगो से दूर ही रहिये तो आपके लिए अच्छा होगा |

यहाँ पर में आपको कुछ कारण बताने वाला हु कि क्यों नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य है और आने वाली सभी कंपनियां अपने व्यापार में इसको शामिल करना चाह रही है |


1. अपना भाग्य बनाये, दूसरों का नहीं


ये सबसे बड़ा प्रशन है, कौन जी रहा है और कौन अमीर बन रहा है ? कौन चीजों का स्वामित्व पा रहा है ? क्योंकि आज के समय में सम्पति ही बिज़नस / व्यापर है | ये वो स्थिति है जब चीज़े आपके हाथ में होती है | एक साधारण नौकरी में  आप 8 घंटे किसी दुसरे की सम्पति बनाने के लिए काम करते है | आप बस जी रहे होते है और आपका मालिक अपना भाग्य और भविष्य बना रहा होता है | आप सिर्फ 10-15 हज़ार कमाते है बल्कि उससे ज्यादा तो टैक्स में ही गँवा देते है |

2. हर साल इनकम दो गुना


किसी भी नौकरी में अपनी इनकम को 1 साल के अन्दर 2 गुना करना आसन नहीं है | अगर औसतम बात की जाए तो 2% की दर से ही वेतन बढाया जाता है | ये तो किसी पागलपन से कम नहीं है, चाहे कंपनी आपसे 10% की बढ़त पा रही हो और आपको सिर्फ 2% ही मिलता है | और बिज़नस में ये आसन है कि आपके कस्टमर 1 साल एक अन्दर 2 गुना हो जाये, अगर ऐसा हुआ तो आपकी इनकम भी 2 गुना होगी | और बुधिमान लोग आजकल साइड बाये साइड अपना व्यापार ही करते है |

आजकल यूनिवर्सिटीज की फीस में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है और ये लगभग 3 गुना माना जा सकता है | आजकल नयी पीढ़ी के लोगो के पास हर तरह के आप्शन है कि क्या और कैसे करना चाहते है | या तो वो यूनिवर्सिटी जाकर 3 साल तक पढ़ सकते है या फिर इन्ही तीन सालों में थोडा सा पैसा लगाकर कुछ शुरू कर सकते है जिससे आने वाले 3 सालो के अन्दर वो अपने लिए एक सशक्त प्लेटफार्म तेयार कर पायंगे जीने का |


एक सबसे बड़ा कारण जो लोगो को खुद के बिज़नस के लिए प्रोत्साहित करता है, वो है पैसे की स्वतंत्रता | मतलब आप कहीं पर भी रह कर पैसे कम सकते है सोचिए इससे अच्छा क्या होगा | और एक वास्तविक नौकरी में आप पैसे के लिए अपने समय को बेच देते है | इसका मतलब आप काम करना नहीं छोड़ सकते क्योंकि आपने ऐसा किया तो आपकी इनकम भी बंद हो जायगी | एक व्यापार के अन्दर आपके पास 100 से भी ज्यादा कस्टमर्स होते है जो आपके लिए पैसे पाने का कारण बनते है | एक बिज़नस एक अन्दर लोग आपके लिए काम करते है तो इसका मतलब ये है कि महीने में एक बार आप कहीं पर घुमने भी जा सकते है और जब घूम कर आते है तो आप जितना बिज़नस छोड़ कर गए थे वापस आकर उससे कहीं ज्यादा ही पाते है |

4. इन्टरनेट का उपयोग


जैसा कि हम जानते है इन्टरनेट दुनियां को बदल रहा है और आप और में इस दौर में जी रहे है | अगर हम पिछले 50 सालो में देखे तो इन्टरनेट इतना नहीं था जितना आज इसकी वेलु है | शायद पहले इससे अच्छा समय नहीं आया होगा जब आप एक बिज़नस शुरू कर रहे है और आपके पास ऐसे चीज़ है जिससे आप लाखों लोगो से जुड़ सकते है | आप बस एक बटन दबा कर हजारो लोगो से संपर्क कर सकते है | और इसका सीधा सा उदहारण ये पोस्ट भी है जिसको आप पड़ रहे है | 

5. जिए अमीरी की जिन्दगी


एक और जो सबसे बड़ा कारण है, किसी का भी नेटवर्क मार्केटिंग में आने का वो है, पर्सनल डेवलपमेंट जो किसी भी काम के लिए बहुत जरुरी है और ये बात आज भी बहुत कम लोग जानते है | खुद को सफल बनाने के लिए आपको लोगो को सफल बनाना पड़ेगा | उनकी हेल्प करनी पड़ेगी | बहुत अच्छा लगता है जब आपके आस पास के लोग उचाईयों को छूते है और आगे बड़ते हुए अच्छे लोग बनते है | और मेरा विश्वास कीजिये नेटवर्क मार्केटिंग से या फिर अपने बिज़नस से आप दिन में सिर्फ 4 घंटे काम करके लाखो रूपये बना सकते है और बाकी बचे समय में आप अपनी जिन्दगी जी सकते है |

6. बढती जनसँख्या का फायदा

शयद आप इस से अनभिज्ञ होंगे पर धरती पर इंसान तेज़ी से बढ़ रहे है | आप केवल गूगल में जाकर world population growth लिखकर सर्च कीजिये और इमेज में जाकर चार्ट देख लीजिये पता चल जायगा आपको क्या हो रहा है | हालांकि जनसख्या बढ़ने से बहुत सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है पर नेटवर्क मार्केटिंग के लिए ये बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है |

7. नौकरी की सिक्यूरिटी क्या है ?


बीते पिछले 100 सालों में देखा गया है लोग नौकरी से क्यों चिपके रहते है, इसका मुख्य कारण उनकी सिक्यूरिटी है | आजकल बाज़ार होता होता जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोगो को निकला जा रहा है, जिससे नौकरी में अब सिक्यूरिटी नहीं रही | अब लोग ऐसा तरीका धुंध रहे है जिससे और ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें | और ये ज्यादा सिक्यूरिटी क्या है ? कोई एक इनकम का सोर्स या फिर 100 छोटे छोटे इनकम सोर्स ? आजकल नौकरी करना भी किसी रिस्क से कम नहीं है |

8. अमीरी में रिटायर या गरीबी में रिटायर ! आपकी इच्छा


1970 के दशक में सरकारों के लिए ये निश्चित करना बहुत कठिन हो गया था कि सरकार के लिए काम करने वाले लोगो को क्या पेंशन जैसी कोई व्यवस्था देनी चाहिए या फिर नहीं ? और ये स्कीम लागू होने के बाद अब, बहुत कठिन समय आ गया है क्यों सरकार के पास भी इनकम नहीं है और पेंशन लेने वाले बहुत बैठे है | सचाई ये भी है की अब सरकारों और राज्यों की पेंशन व्यवस्था ख़त्म कर दी गयी है | और ये निर्णय इसलिए लिए गए क्योंकि लोग आधी जिन्दगी सरकार के साथ काम करके जान भुझ के रिटायर हो जाते है पेंशन भी लेते है और कोई दूसरा काम भी करने लगते है, इसका सीधा सीधा असर सरकार पर पड़ता है |

9. अगले 50 वर्षों तक काम करना चाहते है ?


आजकल लोगो की अपनी इच्छा है कि वो क्या करना चाहते है | क्या आप किसी यूनिवर्सिटी से 50,000 देकर ग्रेजुएट होना चाहते है | उससे कुछ भी हो सकता है या तो आप बहुत आगे बढ़ेंगे और पैसे बनायेंगे या फिर धीरे धीरे आगे बड़े और किसी और के लिए काम करें | बाज़ार के साथ कैसे काम करना है और कैसे चोटी तक पहुचना है जो ये समझ जाते है वो निकल जाते है और जो नहीं समझ पाते वो रह जाते है |

10. सिर्फ 50K से जिन्दगी स्टार्ट करना चाहते है ?


आजकल यूनिवर्सिटीज की फीस में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है और ये लगभग 3 गुना माना जा सकता है | आजकल नयी पीढ़ी के लोगो के पास हर तरह के आप्शन है कि क्या और कैसे करना चाहते है | या तो वो यूनिवर्सिटी जाकर 3 साल तक पढ़ सकते है या फिर इन्ही तीन सालों में थोडा सा पैसा लगाकर कुछ शुरू कर सकते है जिससे आने वाले 3 सालो के अन्दर वो अपने लिए एक सशक्त प्लेटफार्म तेयार कर पायंगे जीने का |

11. क्या आप रासायनिक प्रदार्थ इस्तेमाल कर रहे है ?


क्या आप जानते है 95% प्रतिशत बाज़ार में मिलने वाल फ़ूड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जो कि आप बाज़ार से खरीदते है, वो आपके लिए सही नहीं है | ये प्रोडक्ट बहुत बड़ी मात्रा में बनाये जाते है और एक दुकानदार से कस्टमर तक आने में इसको काफी समय लग जाता है तब तक इसको सुरक्षित रखने के लिए गोदामों में इनके ऊपर केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है | और ये भविष्य में कैंसर का खतरा बढ़ा रही है | इसलिए भी आजकल नेटवर्क मार्केटिंग बढ़ गयी है क्यों नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों का बसे "botanically" है, मतलब इनके प्रोडक्ट वाकई में आपके लिए अच्छे है |

12. क्या आप चाहते है इनकम जो अपने आप बढे ?


जब आप नेटवर्क मार्केटिंग में किसी अच्छे लेवल पर पहुच जाते है और आपकी एक बहुत बड़ी टीम बन जाती है तो पैसे आपके लिए खुद ब खुद बनने लगता है | और इस तरह का कोई कार्य आप किसी जॉब में नहीं कर सकते है | इसी कारण आप कभी भी हॉलिडे पर जा सकते है और जब आप वापस आकर देखते है तो आपकी इनकम कम नहीं बल्कि बढ़ चुकी होती है |

13. क्या आप ज्यादा पहचान और सराहना चाहते है ?


आप किस तरह से किसी भी कंपनी के लिए काम करना चाहेंगे, एक कंपनी जहाँ आपको रेगुलर पहचान और सराहना मिले तो कैसा हो ? पर नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद आ बहुत बड़े लोगो के झुण्ड में शामिल हो जाते है जो अपने काम में माहिर होते है, ऐसे लोग जो सिर्फ आपके लिए काम करते है और आपको सफल बनाने में लगे हुए रहते है | इस तरह का कुछ नौकरी में मिलना बहुत मुश्किल है |

14. 9 से 5 का ज़माना गया !


सिंपल 9 से 5 वाली नौकरी में सिर्फ एक ही आदमी जीतता है और वो  बॉस होता है | इसका मुख्य कारण  यह है कि आपको सिर्फ 2% ही बढ़त मिल पाती है जबकि बाकि बचा हुआ सारा मुनाफा बॉस की पॉकेट में जाता है | आप ज्यादा पैसे कमाते है और वो कम पैसे कमाता है | और नेटवर्क मार्केटिंग में जितना ज्यादा आप कमाते है आपके साथ वाले भी उतना या उससे ज्यादा कमाते है, तो इस तरह से आप उनको अपने साथ लेकर चलते है | और यही सच्ची जीत होती है | इसलिए ये भविष्य के लिए बेहतर तो है ही साथ ही साथ इसको किसी भी बिज़नस के साथ जोड़ा जा सकता है | 

15. अपने आप को खुशमिजाज़ लोगो और कुछ पाने वालो की श्रेणी में लायें 


क्या आप खुशमिजाज़ है या फिर आप आपमें कला है दुसरो को खुश रखने की या फिर आप ब्रोड माइंडेड लोगो की श्रेणी में आते है अगर हाँ तो ये बहुत बढ़िया है क्यों बहुत से लोग ऐसा कुछ भी हांसिल नहीं कर पाते है | नेटवर्क मार्केटिंग में भी यही है कि आप अच्छे लोगो से ही कमाते है, अगर वो सफल बनेगे तो आप भी बनेगे | या रखिये आपके नजदीकी वो 5 ही लोग होंगे जो अच्छा काम कर रहे होंगे नेटवर्क मार्केटिंग में और वो लोग आपके लिए भी फायदेमंद होंगे | वो कमाएंगे तो आप कमाएंगे !

16. नौकरी का बाज़ार होता छोटा


जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ रही है और ट्रेडिशनल बिज़नस जैसे जैसे बड़ते जा रहे है, इन्टरनेट की उपलब्धता सबके पास हो गयी है वैसे वैसे जॉब का मार्किट छोटा होता जा रहा है | और लोग भी कम बचे है जो जॉब करना चाहते है | यही वजह से कि एक एम्प्लायर के द्वारा एम्प्लोयी को उसी सैलरी पर ज्यादा काम करवाया जाता है | इस तरह से एक डरावना माहोल पैदा होता जा रहा है | तो क्या आप इसी तरह के माहोल में जीना पसंद करेंगे | 

17. बढती कीमतों से बढती गरीबी


सरकार की तरह से महंगाई तो सिर्फ 3% ही बढती है पर क्यों बिजली के बिल, फ़ोन के बिल और गैस 10% तक बढती जाती है | चिंता मत कीजिये ये कैसे हो रहा है इसको जानने के लिए आपको कोई मैथ की डिग्री लेने की जरुरत नहीं है | सच्चाई यह है कि अगर हर साल आप 10% की तरह थोडा थोड़ा नहीं बढ़ेंगे तो आप गरीब होते चलें जायेंगे | 

18. 5 हॉलीडेज और एक बड़ी गाड़ी


जो टॉप की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां है वो अपने स्पोंसोर्स को उनके काम के ऊपर अच्छा incentive देती है | और इसमें बड़ी बड़ी बड़ी बड़ी गाड़ियाँ और हॉलीडेज शामिल है | क्या ये सब, जहां आप अभी काम कर रहे है वो आपको दे सकता है विचार कीजिये |

19. टैक्स में छूट


खुद का फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम बिज़नस करने पर आप टैक्स में भी बहुत छूट पा सकते है | वो सारा टैक्स का पैसा आप बचा सकते है जो आपके द्वारा दिए जाने के बाद अमीरों के पास पहुँच जाता है | वो सभी चीज़े जो आप कर रहे है और बड़ा टैक्स दे रहे है तो वो टैक्स आप बचा सकते है | जिस तरह से आमिर लोग अपने टैक्स को बचा लेते है आप भी वेसा कर सकते है |

20. डोनाल्ड ट्रम्प, रिचर्ड ब्रन्द्सन, और रोबर्ट कियोसकी में क्या हम जैसा है


बस इस पोस्ट का ये आखिर संवाद  है, इसके साथ ही ये पोस्ट ख़त्म हो जयगी | दुनिया में कुछ बहुत बड़े बिज़नसमेन है जिन्होंने भी नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत जरुरी बताया है | जिनमे ये सब शामिल है - डोनाल्ड ट्रम्प, रिचर्ड ब्रैंडसन, रोबर्ट कियोसकी, स्टेफेन कोवे, जिम रोहन और टी हरव एकर और इसके अलावा बहुत सारे लोग | तो अब आप बस ये सोचिये कि जब तक आप भी कुछ बन नहीं जाते तो आने वाले सालो में आपकी कौन सुनेगा | 

चलिए आज के लिए इतना ही | अगर पढ़कर अच्छा लगा हो तो आप बता सकते है | पढने के लिए धन्यवाद !

Friday, June 28, 2019

मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?



Network Marketing kya hai, Multi Level Marketing kya hai in hindi calling


मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? What is Multi Level Marketing or Network Marketing?


दोस्तों Hindi Calling .Com के इस पोस्ट में आपका स्वागत है, पिछली पोस्ट में मैंने डायरेक्ट सेल के बारे में बात करी थी, और MLM के बारे में थोड़ा समझा था. इस पोस्ट में हम MLM और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में Detail में बात करेंगे. 

HindiCalling.Com के इस पोस्ट में आपसे मैं इन सवालों के बारे में बात करूँगा और इनके परफेक्ट जवाब देने का प्रयास करूँगा :- 

1. मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के क्या फायदे और नुकसान है? What is the Advantage and Disadvantage of Multi-Level Marketing or Network Marketing?

2. मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहिए या नहीं ?

3. मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए?


Multi-Level Marketing (MLM) या Network Marketing डायरेक्ट सेल का एक ऐसा Process है जिसमे ग्राहक सीधे कंपनी से जुड़ता है. इसमें ग्राहक स्वयं डिस्ट्रीब्यूटर होता है और प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकता है. MLM या Network Marketing में प्रोडक्ट के साथ एक बिज़नेस प्लान जुड़ा होता है. ये बिज़नेस प्लान ग्राहक को प्रोडक्ट के साथ फ्री में दिया जाता है, और इसी बिज़नेस मॉडल को एक ग्राहक दूसरे ग्राहक को बताता है, दूसरा और लोगों को प्रोडक्ट बेचता है और प्लान बताता है, इस प्रकार दोस्तों एक श्रंखला बन जाती है. और प्रोडक्ट सेल्स का जो भी Commission होता है वो इसी नेटवर्क में जुड़े लोगो में बांट दिया जाता है.



डायरेक्ट सेलिंग के बारे में जानने के लिए हमारी ये पोस्ट जरुर पढ़ें -


Network Marketing या MLM एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल होता है जिसमे एक नेटवर्क के जरिये प्रोडक्ट या सेवाओं को लोगों तक पहुंचाया जाता है. नेटवर्क मार्केटिंग का Main फंडा Network Build करना होता है. एक बार अच्छा नेटवर्क बन जाने के बाद जो डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क से जुड़े होते हैं वे कमिशन और रिवॉर्ड के रूप एक अच्छी इनकम पाते हैं. यही नेटवर्क की ताकत है नेटवर्क में लोग जुड़ते ही बहुत तेजी से सेल में भी ग्रोथ होती है और इनकम में भी.

Network Marketing kya hai, Multi Level Marketing kya hai in hindi calling





MLM या नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान :-

फ्रेंड्स MLM मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग को करने से आपको कोई भी नुकसान नहीं होता बल्कि यह एक ऐसा बिज़नेस होता है जो अन्य बिज़नेस के मुकाबले जल्दी ग्रो करता है. लेकिन कई साल से नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में बहुत सी ऐसी कंपनी आई जिन्होंने पब्लिक को पोंजी स्कीम बेची और उनका पैसा लूटा, ये कंपनियां इस तरह की Marketing करती हैं जिसमे में Product की खूबी, Quality, अच्छाई, बुराई, और कॉस्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता, इसमें केवल Business Plan, और स्कीम में ज्यादा Focus किया जाता है.


1 :- बहुत सी कंपनी MLM या Network Marketing की मदद से Scheme – Scam लेकर आती हैं, ये कंपनियां इसी Mindset से आती हैं की पब्लिक का पैसा लूटो और निकल लो. इसलिए कुछ लोग MLM या Network Marketing को पोंज़ी स्कीम या Monkey Business कहते हैं. 


2 :- MLM या Network Marketing में असफल हुए लोग नेटवर्क मार्केटिंग की इतनी बुराई करते हैं की लोग इन लोगों की बात सुनकर Demotivate हो जाते हैं. 




3 :- कुछ फ्रॉड कंपनियां होती हैं जो केवल स्कीम और Concept बेचती हैं इनका मकसद मार्केट में स्टेबल होना नहीं बल्कि पैसा लूट के भागना होता है.


4 :- MLM या Network Marketing की सबसे बुरी बात यह है की कुछ लोग अगर किसी गलत या फ्रॉड MLM के चक्कर में फस गये हैं और वो अपने ही किसी मित्र या सगे सम्बन्धी को भी सिर्फ अपने लालच में उस कंपनी में फसा देते हैं. जिससे अगर उनका पैसा फस जाता है या पैसा डूब जाता है तो आपसी व्यव्हार और रिश्ते ख़त्म हो जाते हैं. 


5 :- अगर आपने कोई ऐसी कंपनी Join कर ली है जो केवल स्कीम बेचती है, कंपनी के पास प्रोडक्ट नहीं है केवल Scheme और Concept है तो यकीन मानिये आप सफल नहीं होंगे और जो पैसा आपने लगाया है वो भी डूब सकता है.



अवश्य पढ़ें : -  ‘सीधे होने का क्या नुकसान है’?


मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के क्या फायदे हैं :- Benefits of Network Marketing. 


1 :- MLM या Network Marketing बुरी नहीं होती है, या तो वो Company ख़राब है जो इसी Mindset से आती हैं की पैसा लूटो और निकल लो, या वो लोग जो सफल नहीं हो सके, और बाहर जाकर इसकी इतनी बुराई करते हैं, इतनी बुराई करते हैं की आप न जायें क्योंकि वो सफल नहीं हो सके इसलिए वो आपको भी सफल नहीं देखना चाहते है.


2 :- हमारे देश की सरकार ने MLM या Network Marketing को मान्यता दे दी है और सरकार इसके लिए Regulations लेकर आई है. भारत सरकार ने 2017 में भारत में डायरेक्ट सेलिंग कानून लागू किया जिसको इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (IDSA) कहते हैं. अब सही मायने में डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वही मानी जायगी जो (IDSA) के मानकों को पूरा करेगी।
 


Network Marketing kya hai, Multi Level Marketing kya hai in hindi calling
3 :- MLM या Network Marketing एकमात्र ऐसी Industry है जहाँ लोग बिना सैलरी के बहुत ज्यादा Motivation रखते हैं. और कॉर्पोरेट जगत में अधिक सैलरी और इंसेंटिव के बावजूद भी Employee में मोटिवेशन नहीं है. 


4 :- MLM या Network Marketing एकमात्र ऐसी Industry है जो कम समय में स्टेबल करोड़पति तैयार कर सकती है. 


5 :- MLM या Network Marketing में Compounding Result मिलता है. महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्स्टाइन ने Albert Einstein ने कहा है –Compounding Interest is the eighth wonder of the World. 


6 :- यहाँ पर आप अपनी तनख्वाह का चेक खुद भरते हैं. 


7 :- अगर आप मेहनती हैं, तो आपका रोज़गार सुरक्षित है. 


8 :- कम या छोटी Investment से आप बड़ा Return प्राप्त कर सकते हैं. 



9 :- आप सीमित नहीं हैं, किसी गाँव, शहर, या राज्य तक, आप कहीं भी सफ़र करते हुए Open Market में Business कर सकते हैं. 


10 :- यहाँ पर आप बहुत सारे नए लोगो से मिलते हैं जहाँ उनसे जुड़ सकते हैं, नये मित्र, नए रिलेशन बना सकते हैं. 

11 :- यहाँ पर सम्मान तो इतना मिलता है की किसी नेता या अभिनेता को नहीं मिलता होगा. 


12 :- यहाँ पर आपको एक लेवल तक पहुचने पर Royality भी मिलती है जो गीतकार या लेखक को मिलती है. 

13 :- MLM या Network Marketing में आपकी उम्र, धर्म, लिंग, जाति और एजुकेशन का ज्यादा महत्व नहीं है.
 


Network Marketing kya hai, Multi Level Marketing kya hai in hindi calling






मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने से पहले किन बातों का ध्यान देना चाहिए?

    1 :- MLM या Network Marketing कंपनी केवल Scheme या Concept बेचने में न लगी हो.


    2 :- कंपनी के लोग, कंपनी का सिद्धांत (Phylosiphy) और कंपनी का Culture अच्छा होना चाहिए.


    3 :- प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए, और आपको इस्तेमाल करने में अच्छा लगना चाहिए, Product पब्लिक भी इस्तेमाल करती हो, बार बार इस्तेमाल करती हो.


    4 :- Product जरुरत से ज्यादा महंगा न हो, प्रोडक्ट की Value हो, और प्रोडक्ट में आपका विश्वास हो.


    5 :- सही Company का चुनाव नहीं किया तो आपका पैसा डूब सकता है, इसलिए कंपनी का चुनाव सोच समझ कर करें.

    Network Marketing kya hai, Multi Level Marketing kya hai in hindi calling
    6 :- Company में Payout समय से मिलता हो, पेमेंट मिलने में बहुत समय नहीं लगाना चाहिए. एक निश्चित समय होना चाहिए.


    7 :- Company सरकार, 
    इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (IDSA) से रजिस्टर्ड होनी चाहिए.


    8 :- कोई भी Business आपको रातो रात करोड़पति नहीं बना सकता वो Scheme – Scam है, MLM या Network Marketing में सफल होने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.



    फाइनल वर्ड्स (Final Words)  

    फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैंने आपको MLM या Network Marketing के जितने नुकसान बताये हैं, उससे कहीं ज्यादा इसके फायदे और अच्छाई बताई है. क्योंकि दोस्तों अगर समझदारी के साथ किया जय तो सच में MLM या Network Marketing एक फायदे की चीज़ है. दोस्तों मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? मेरी राय में हम सभी को MLM या Network Marketing एक बार तो जरुर Join करना चाहिए अगर आप सफल नहीं भी हो पाते तो कोई बात नहीं, यहाँ पर आपका Personality और Skill Development इतना ज्यादा हो जाता है जो Lifetime आपके काम आने वाला है. 


    Best wishes के साथ आपका मित्र Raju Gautam .

    दोस्तों मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप पुष्कर राज ठाकुर जी का ये वीडियो देख सकते हैं.






    Hindi



    नेटवर्क मार्केटिंग के 5 बड़े फायदे ( Five Benefits of Network Marketing in hindi)



    network marektingNetwork Marketing आज एक ऐसा Business हैं जिसको करने के बाद कोई भी व्यक्ति  बहुत ही जल्दी सफलता पा लेता है। और अच्छी बात तो यह है कि यह Business  बिना किसी Investment के किया जाता है। पर इस Business को करने से पहले हमें इसके बारे में अच्छी Knowledge लेनी पड़ती है जिससे की हम इस Business में सफलता पा सके। तो चलिए ये जान लेते है की MLM करने के क्या-क्या फायदे होते है

    नेटवर्क मार्केटिंग के 5 फायदे ( Five Benefits of Network Marketing)

     ( 1.) आर्थिक लाभ 

    जब कोई भी व्यक्ति MLM  Join करता है तो उसका मुख्य उदेश्य आर्थिक फायदा होता है। और ज्यादातर लोग अपनी Income से संतुस्ट नहीं है और यहा  Network Marketing में लोग लाखो रूपये कमा रहे होते है जहा लोग Private Job लगातार 5 साल  करने के बाद केवल बीस से पच्चीस हजार रुपये कमाते है। वही Network Marketing में केवल 3 से 5 साल मेहनत करने के बाद 2 लाख  से 3 लाख  रूपये कमा रहे होते है। और उसे  Retirement का डर भी नहीं सताता, एवं वह ऐसे Position पर होता है।

     जहाँ उसके द्वारा बनाई गई Team  की वजह से उसके पैसे अपने आप बन रहे होते है। साथ ही उसके पास पूरा समय होता है की वह Life Enjoy कर सके। तथा इस पैसो का पूर्ण उपयोग कर सके और अपने परिवार और खुद को सुखी रख सके।

    network marketing
















    ( 2.) लोगो से खुलकर बात करना 

    Network Marketing Business में आपको आर्थिक फायदा तो मिलता ही है लेकिन उसके साथ-साथ ही जो आपको सबसे बड़ा फायदा होता है वह है इस दुनिया को देखने का बेहतर नजरिया और लोगो के साथ बात करने का लहजा जो आप सीखते है वो सायद ही आपको कही से सिखने को मिले।

     ज्यादातर Motivational Speaker होते है वो Network Marketing से ही निकलते है और आप खुलकर बोलना सिख जाते हैं। अतः कहीं भी आप Stage ( मंच ) बालते वक्त घबराते नहीं है।


    ( 3.) समय की आजादी 

    Network Marketing
     में समय की कोई पाबंदी नहीं होती हैं। आप का जब मन करे तब काम कर सकते हो, देखा जाए तो आजकल जयादातर लोग Network Marketing को Part Time करते है। और अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। यदि हम इसकी जगह Part Time Job करते तो हमे पैसे तब तक मिलते है जब तक हम काम करते है।
    लेकिन Network Marketing में धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उसका फायदा जीवन भर ले सकते है और साथ ही अपनी फॅमिली का सहारा बन सकते हैं।



    ( 4.) स्वरोजगार होना 


    आजकल देखा जाये तो हर व्यक्ति अपना Business  करना चाहता हैं। परन्तु आर्थिक अभाव के कारण वे Business  नहीं कर पाते है लेकिन Network Marketing एक ऐसा Business होता हैं जो बिना किसी Investment के किया जाता है या फिर बहुत ही कम  लागत पर किया जाता है। और Network Marketing में आप बिना किसी के दबाव के काम करते हैं। और आप अपने Goal खुद ही बनाकर उसे पूरा करने का भी प्रयास करते हैं।
    अगर आप इसमें अच्छे से काम करते है तो आप अपने सपनो को जल्दी ही साकार कर लेते है


    ( 5.) दुसरो के प्रति सम्मान करना 


    Network Marketing को करते समय हमे हर व्यक्ति से सम्मान के साथ बातचीत करनी पड़ती है और बाद में ये हमारी आदत बन जाती है तथा हम सभी को आदर देते है Network Marketing में हम  अपने साथ दुसरो का भी भला करते है वो इस प्रकार की आज जैसे आपने किसी को अपना Down Line  बना लेते हो और कुछ
    समय बाद आप के साथ-साथ वो भी अधिक पैसे कमाएगा और आपको धन्यवाद देगा।

    में आशा  करता हु की Network Marketing के बारे में ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर ऐसे और भी जानकारी लेना चाहते है तो हमारी दूसरी Posts भी जरूर पड़े।