Network Marketing बिज़नेस करने के तरीके
इस दुनिया में बहुत सारे लोग अपना business शुरू करना चाहते है अपना काम करना चाहते है किन्तु बहुत लोगो के सामने एक समस्या आती है वो है जरुरत के अनुसार पैसे का ना होना, किन्तु आज का हमारा विषय है Network Marketing में बिज़नेस कैसे करे इसके लिए बहुत ज्यादा पैसो की आवश्यकता नहीं होती है.
नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप? हमें उम्मीद है कि आप सब अच्छे से होंगे Success In Hindi में आपका स्वागत है, हमेशा की तरह हम आपके लिए एक और विषय लेकर आए हैं, जो सीधा आपसे जुड़ा है,
आज हम आपको बताएंगे कि आप मार्केटिंग में अपना व्यापार कैसे शुरू करें.
Networking Marketing – नेटवर्क मार्केटिंग का एकमात्र ऐसा बिजनेस है जो कम लागत से शुरू होता है, जिसके लिए ना तो कोई लंबा सेट-अप लगाने की जरूरत होती है इसके साथ ही इस बिजनेस मे समय की कोई पाबंदी नही होती है.
तो आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जो आपके लिए इस बिजनेस को शुरू करने में सहायक होंगे-
Website वेबसाइट बनाएं
नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट तैयार करें जिसमें अपनी कंपनी की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी अपलोड करें, जरूरी है कि आप समय-समय पर प्रोग्राम आयोजित करते रहें, जिसे अपनी वेबसाइट मे अपलोड करें.
इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइटों का भी इस्तेमाल कर सकतें है, और यूट्युब पर भी आयोजित किए गए प्रोग्राम की वीडियो बनाकर डाल सकतें हैं.
ये भी पढ़े: कैसे बने करोड़पति Millionaire Tips in Hindi
इन सब तरीके से आपको अपने काम की सारी जानकारी तो रहेगी ही, साथ ही आपके लिए इस बिजनेस को करने में और लोगो तक अपना message देने में आसानी भी होगी.
अपने प्रोडक्ट की कीमत तय करें
Networking Marketing बिजनेस के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले जो प्रोडक्ट अपनी कंपनी में शामिल किया है, उसके लिए सबसे पहले अपने उस प्रोडक्ट का खुदरा मुल्य निर्धारित करें आपको मार्किट किस रेट पर sell करना है.
इसके साथ ही अपना कमीशन भी वाजिद रखें इसके अलावा नेटवर्क मार्केटिंग मे स्थान बनाएं रखने के लिए जरूरी विज्ञापन तैयार करने की क्योंकि विज्ञापन ही एक ऐसा माध्यम है जिसे आपके प्रोडक्ट को अच्छा प्रमोशन मिल सकता है.
पहले अपना प्रोडक्ट खुद इस्तेमाल करें
एक सफल नेटवर्क मार्केटर के लिए यह जरूरी है कि सबसे पहले वो खुद प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें और उस प्रोडक्ट के प्रति उसके विचार एक समान होना चाहिए.
पने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें, उसको समझे इसके बिना आप नेटवर्क मार्केटिंग के इस बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं, मान लीजिए की आपने किसी प्रोडक्ट को किसी कस्टमर को दिखाया, तो समझे लें कि वो कस्टमर उस प्रोडक्ट के बारे में आपसे पूछेगा कि आपने भी इसको इस्तेमाल किया है ना?
ये भी पढ़े: सफल बिजनेसमैन कैसे बने
अगर आप कहेंगे नहीं तो आपका कस्टमर समझ जाएगा कि जब आप ही इसको इस्तेमाल नहीं कर रहे तो फिर में क्यों करूं, वो एक अच्छे प्रोडक्ट को गलत समझ लेगा और आपसे वो प्रोडक्ट नहीं लेगा और इस तरह से आपका बिज़नेस डूब सकता है.
अपने कस्टमर्स को ही बिज़नेस में लाएं
कई लोग हैं जो सिर्फ लंबे स्तर पर सिर्फ कस्टमर्स बनाने में ही व्यस्त हो जाते हैं और वो बिजनेस को भूल जाते हैं.
तरीका ये है की आपको पहले कस्टमर्स बनाने होंगे, फिर उनको भी मौका देना है 80% लोगों के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने के बाद उसे छोड़ दिया जाता है, इसकी वजह होती है वो इसमें मेहनत नहीं कर रहा है.
कुछ ही लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को अच्छे से समझ पाते हैं और उनके द्वारा खुद के नियम बनाए जाते हैं अंत में एक ही सलाह देना चाहते है या तो आप नेटवर्किंग न करे और यदि करे तो उसे पुरे दिल और दिमाग से करे उसमे पूरा रम जाएं अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इस बिज़नेस को गलत ठहराएंगे और लोगो को गलत जानकारी देंगे.
हमें उम्मीद है कि इन तरीकों से आपको आपके नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में सफलता जरूर मिलेगी, लेकिन जैसा कि हम आपको हर लेक में बताते हैं कि सफलता के लिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस में कितना ध्यान दे रहे हैं, या फिर आप उसके लिए कितने गंभीर हैं.
जरूरी है कि आप अपने बिजनेस पर ध्यान दें और उसे प्रति सजग रहें और हां दोस्तों आपका बिजनेस तभी सफल हो सकता है, जब आप पूरी मेहनत के साथ इस पर काम करेंगे, तो आज के लिए बस इतना ही.
दोस्तों, आपको हमारी पोस्ट की जानकारी कैसी लगती है हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये, ताकि हम आपके लिए और बेहतर कर सके… हमे आपकी reply का इंतेजार रहेगा.
हम आपसे फिर से रूबरू होंगे एक नए विषय के साथ जिसका ताल्लुक आपसे होगा.तब तक के लिए धन्यवाद!
UGC has decided that UG / PG final year students of any university cannot pass the exam, by 30 september UG / PG final year and semester exam should be completed. To pass the final year students have to take the exam. If any state or union territory feels that it is not possible for them to conduct the examination, then they can contact UGC
ReplyDelete